कौशाम्बी, सितम्बर 26 -- संदीपनघाट के काजीपुर स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को नौ कन्याएं पूजी गईं। प्रधानाचार्य रवि प्रकाश ओझा और वरिष्ठ शिक्षक राकेश मालवीय ने कन्याओं के पैर धोकर, माथे पर टीका लगाकर प्रसाद खिलाया। उत्थान संस्था के सचिव डॉ. केके तिवारी, अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार और मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक तिवारी ने विद्यालय परिवार को बधाई दी। जिला पंचायत सदस्य मीनू योगेश साहू और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवमूरत उर्फ भैय्यन पासी ने भी कन्याओं के पैर धोकर पूजन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...