लखीमपुरखीरी, मई 8 -- लखीमपुर। पं.दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज सीबीएसई में बुधवार की दोपहर में अचानक सायरन बजे। बच्चे क्लास में पढ़ाई कर रहे थे। कुछ बच्चे मैदान में थे। सायरन की आवाज सुनते ही सभी अलर्ट हो गए। खुद का बचाव करते हुए जमीन पर लेट गए। वहीं कुछ बच्चे टेबल के नीचे बैठ गए। खुद का बचाव करते हुए बच्चों ने एक दूसरे की मदद शुरू कर दी। आपातकालीन स्थिति में कैसे निपटना है इसका अभ्यास बच्चों को मॉकड्रिल के माध्यम से स्कूल में कराया गया। मॉक ड्रिल में कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। आचार्य संजय द्विवेदी, अविनाश दीक्षित, अमित वर्मा और प्रीति यादव सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों को संभावित आपातकालीन परिस्थितियों से सुरक्षित रूप से निपटने, सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचने और सावधानियां बरतने...