मुरादाबाद, जुलाई 2 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक स्कूलों के मर्जर के विरोध में प्रतिनिधि मंडल ने सदस्य विधान परिषद गोपाल अंजान को ज्ञापन दिया। बेसिक स्कूलों के मर्जर के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मुरादाबाद के ज़िलाध्यक्ष रोहित मिश्रा व मंत्री रविकांत गहलोत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सदस्य विधान परिषद गोपाल अंजान से मिला और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के लिए स्कूल मर्जर के विरोध में ज्ञापन भी दिया। जिस पर संज्ञान लेते हुए गोपाल अंजान सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर छात्र हित एवं अभिभावकों की परेशानियों को ध्यान मे...