जमुई, अगस्त 1 -- झाझा । निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित हथिया पंचायत के हथिया गांव में सरकारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में है। विद्यालय की छत जर्जर है। वर्षा के दिनों में तो छत से पानी टपकता है। शिक्षक बड़ी मुश्किल से छात्रों को पढ़ाते हैं, उन्हें हमेशा डर बना रहता है। विद्यालय का भवन अब पूरी तरीके से जर्जर है, कहीं-कहीं तो दीवार छत छोड़ चुकी है। विद्यालय में जो बच्चे पढ़ने आते हैं, उनकी सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। विद्यालय के जर्जर हालत वाले कमरों में विद्यार्थियों को पढ़ाई करायी जा रही है, ऐसे में खतरा और बढ़ जाता है। छतों से प्लास्टर टूटकर गिरने लगते हैं, जिस कारण अनहोनी होने का खतरा बना हुआ है।बताया गया कि विद्यालय में चार कमरे में से दो कमरा पूर्व में ही टूट कर गिर गया है, शेष दो कमरे में पढ़ाई चलता है। बच्चों का पठ...