गढ़वा, सितम्बर 28 -- बड़गड़। प्रखंड मुख्यालय के उगरा रोड स्थित हार्मोनी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को डबल फ्लोर बिल्डिंग निर्माण की आधारशिला रखी गई। विद्यालय के निदेशक विवेक भवानी सिंह ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड के मानक के अनुसार विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कराया जा रहा है ताकि स्कूल को बोर्ड से मिलने में कोई दिक्कत न हो। बोर्ड के गाइडलाइन के अनुसार डबल फ्लोर का भवन तैयार कराया जा रहा है। उसमें कुल 28 कमरे होंगे। भवन 20 हजार स्क्वायर फीट में बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में विद्यालय में 12वीं तक की पढ़ाई उपलब्ध होगी। उसका लाभ यहां के ग्रामीण उठा सकेंगे। मौके पर विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...