पौड़ी, अगस्त 13 -- पौड़ी जिले के ब्लाक नैनीडांडा में आने वाले जनता इंटर कॉलेज ज्यूदाडयूं के भवन की एक दीवार भारी मलबे की चपेट में आने से ढह गई। गनीमत रही जब स्कूल भवन की यह दीवार ढही तब स्कूल बंद था। जानकारी के अनुसार स्कूल स्कूल भवन के ठीक पीछे से भारी बारिश से स्कूल के ऊपर सड़क का काफी मलबा पानी के साथ आ गया और स्कूल की दीवार को तोड़ता हुआ अंदर घुस गया। मलबे के दीवार तोड़कर अंदर घुस जाने की वजह से कक्षा 6व 11 के छात्रों के लिए रखा फर्नीचर दब गया। प्रधानाचार्य एमएम नेगी ने बताया कि इस संबंध में विभाग के साथ ही आपदा कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...