बांका, सितम्बर 14 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। प्लस टू उच्च विद्यालय धोरैया के मरम्मत भवन का उद्घाटन शनिवार को धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने किया। उन्होंने फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण कर भवन को छात्रों को समर्पित किया। मौके पर विधायक ने कहा कि ऐसा कोई हाई स्कूल नहीं है जहां उन्होंने योगदान नहीं किया है। मोरामा हाई स्कूल का भी कुछ दिन पहले मैंने इसी तरह भवन का निर्माण हुआ उसका उद्घाटन किया है।कहा कि सभी हाई स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे की जरूरत है और उसे तत्काल प्राथमिकता के आधार पर लगाए।उन्होंने अभिभावक से अपील है कि आधा रोटी खाए लेकिन बच्चों को पढ़ाए।शिक्षा ही एकमात्र हथियार है जो गरीबी मिटा सकता है।इस दौरान स्कूल के जमीनदाता सुधीर दास,पूर्व प्राचार्य सईद अनवर, मुखिया प्रतिनिधि विपिन यादव,राजद नेता उमाशंकर सिंह,राजद प्रखंड अध्यक्ष मजह...