फरीदाबाद, मई 22 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। गांव राजपुल कला में स्कूल बस में सवार दो छात्रों पर युवकों ने कट्टा लेकर हमला कर दिया। साथ ही बस से नीचे उतारकर जमकर मारपीट की। बीच-बचाव करने आए उनके चाचा को भी घायल कर दिया। भूपानी थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार वारदात 16 मई को दोपहर दो बजे की है। पीड़ित सतीश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह राजपुर कलां में परिवार के साथ रहते हैं। उनके दो बच्चे एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं। 16 मई को दोपहर करीब दो बजे स्कूल में छुट्टी होने के बाद, दोनों बच्चे स्कूल बस से घर लौट रहे थे। इस दौरान गांव के ही कुछ युवकों ने बस को रोक लिया और उसमें सवार उनके दोनों बच्चों पर हमला कर दिया। आरोपियों के हाथ में देशी कट्टा भी था, जिसे तानकर गोली मारने की धमकी दे रहे थे। पीड़ित का...