प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 14 -- अमरगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल से बच्चों को घर पहुंचाने जा रही बस रास्ते में पलट गई। बस में बैठे स्कूली बच्चों के बीच चीख पुकार मच गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ। कुछ बच्चों को मामूली चोट और खरोंच आई तो उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। चालक बस पलटने की वजह ब्रेक फेल होना बता रहा है। बस की फिटनेस पर लोग सवाल उठाते हुए तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पट्टी क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल दुकरा सदहा की बस मंगलवार को बच्चों को छोड़ने पूरेधनी गांव जा रही थी। बताया जा रहा है कि पूरेधनी गांव के बाबू राम ब्रह्म बाबा चौरा मंदिर की समीप रास्ते में अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया। इससे चालक ने बस का नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे में बस में सवार छात्र-छात्राएं बाल-ब...