कौशाम्बी, अगस्त 12 -- कड़ा धाम क्षेत्र के करीब 50 विद्यार्थियों से भरी एक स्कूल बस मंगलवार दोपहर अनियंत्रित होकर खड्ढ में गिर गई। हादसा लेहदरी पुल के उस पार प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे में कई छात्र-छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि, किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। प्रतापगढ़ के मानिकपुर स्थित यूएस पब्लिक स्कूल में कड़ा व आसपास के क्षेत्र जैसे देवीगंज, दारानगर, शीतला धाम, गिरधरपुर गढ़ी आदि गांवों के विद्यार्थी भी पढ़ते हैं। मंगलवार की दोपहर छुट्टी के बाद स्कूल बस विद्यार्थियों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रही थी। कौशाम्बी-प्रतापगढ़ बॉर्डर पर बने लेहदरी पुल के पहले उस पार नवाबगंज क्षेत्र में चालक नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ढ में जाकर पलट गई। बस के भीतर चीख-पुकार मच गई। दहशत में आए बच्चे ब...