मथुरा, नवम्बर 22 -- थाना हाइवे के अंतर्गत केसीआर होटल के सामने शुक्रवार सुबह स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया है। शुक्रवार सुबह हाइवे पर केसीआर होटल के सामने हाइवे पर स्कूल बस चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये। इसकी जानकारी होने पर आसपास से राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे। बताते हैं कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिये टाउनशिप क्षेत्र स्थित स्वर्ण जयंती हॉस्पिटल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक हाइवे शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों में एक के पैर में चोट थी। इनको चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। उनकी स्कूल बस वालों से सुलह हो ...