बदायूं, जुलाई 30 -- बदायूं। मुजरिया थाना क्षेत्र के ज्योरा पारवाला गांव के पास गंगाजल लेने जा रहे तीन कांवड़ियों की बाइक को एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में सुक्की की मढ़ैया निवासी गुड्डू, परमेश्वरी और रणवीर घायल हो गए। भीड़ जुटने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। बस को कब्जे में ले लिया गया, लेकिन चालक फरार हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इसी बस से पांच जुलाई को भी एक बाइक सवार परिवार हादसे का शिकार हो चुका है। लगातार हो रहे हादसे चिंता का कारण बन रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...