जौनपुर, जुलाई 25 -- मुंगराबादशाहपुर। रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इटहरा तिराहे के पास शुक्रवार की सुबह बच्चों से भरी स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे सीएचसी सतहरिया में भर्ती कराया गया। हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के नीभापुर गांव निवासी 25 वर्षीय सुशील कुमार तिवारी पुत्र लालजी तिवारी घर से प्रतापगढ़ की ओर जा रहा था। इटहरा तिराहे के समीप सामने से आ रही स्कूल बस से आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक और चालक दोनों दूर जाकर गिरे। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची मुंगरा पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। स्कूल बस बच्चों से भरी हुई थी। प्रत...