बोकारो, जनवरी 20 -- बोकारो। बोकारो शहर के सेक्टर 4 में मंगलवार की सुबह 7 बजे एक स्कूल बस ने एक व्यक्ति को धक्का मार दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक धनेश्वर यादव सेक्टर-4 जी मार्केट में भेलपुरी का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। लोगों ने बताया कि सुबह शौच के लिए सड़क किनारे गए थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही निजी स्कूल की बस ने कुचल दिया। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम करने की कोशिश की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...