प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता। शहर में स्कूली वाहनों की अनियमितताओं पर लगाम कसते हुए शुक्रवार को जिला प्रशासन के साथ मिलकर आरटीओ की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक स्कूल बस में तो हालात बेहद गंभीर मिले। बस का इमरजेंसी गेट खराब था, अग्निशमन यंत्र पूरी तरह खाली मिला, फर्स्ट एड बॉक्स तक नहीं था। यही नहीं, उस बस के पास स्कूल परमिट भी नहीं था। छह स्कूली वाहन को सीज और 26 गाड़ियों का चालान किया गया। इसी अभियान में एक ईको वैन भी पकड़ी गई, जो प्राइवेट गाड़ी थी लेकिन स्कूल के बच्चों को ढोने में इस्तेमाल की जा रही थी। उसे सीज कर दिया गया। शुक्रवार को चले अभियान में एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा, एआरटीओ आनन्द प्रताप, राजीव कुमार, यात्री कर अधिकारी रामसागर, पुष्पेन्द्र सिंह, केकी मिश्रा और सम्भागीय निरीक्षक आदि शामिल रहे। इस दौ...