नोएडा, जून 30 -- नोएडा। जिले के निजी स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार से खुल जाएंगे। इसी के साथ स्कूल बसों और वैन की जांच का अभियान भी परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम चलाएगी। कमियां मिलने पर इन वाहनों के चालान और जब्त की कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक निजी स्कूलों के नाम पर दो हजार से अधिक बसें पंजीकृत हैं। इसमें स्कूलों की अपनी बसों के अलावा ठेके पर लगी बसें भी शामिल हैं। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि समय सीमा पूरी कर चुकी बसों को सड़कों से हटाने का स्कूलों को नोटिस दिया जा चुका है। इन बसों का पंजीकरण निलंबित और निरस्त करने की प्रक्रिया की जा चुकी है। इसके अलावा बिना फिटनेस और परमिट दौड़ने वाली बसों के दस्तावेज दुरुस्त कराने का नोटिस दे दिया गया है। कमियों के साथ सड़कों पर दौड़ती मिलने वाली स्...