बागपत, जुलाई 3 -- बुधवार को एआरटीओ राघवेंद्र सिंह व सीओ ट्रैफिक विजय चौधरी के नेतृत्व में स्कूल वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन स्कूल वाहन जिनके पास वैध परमिट नहीं थे, उन्हें चालान करते हुए निरुद्ध किया गया। एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सर्वोदय व सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल की बसों का स्कूल परिसर में जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाहनों की फिटनेस, सुरक्षा मानकों और दस्तावेजों की जांच की। स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्यों को सभी नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...