अलीगढ़, जून 27 -- स्कूल बचाने को लेकर आगे आया शिक्षक संघ, स्थानीय लोग बोले स्कूल बनना चाहिए... स्कूल बचाओ - विष्णुपुरी कन्या पाठशाला को तोड़े जाने पर स्कूल परिसर में किया विरोध प्रदर्शन - शिक्षकों का प्रदर्शन देख स्थानीय लोग भी हुए शामिल, बोले स्कूल ही बनना चाहिए - स्थानीय लोगों ने कहा भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई हो, कैसे बेच दिया स्कूल - स्कूल परिसर में मौजूद पीपल के विशाल वृक्ष को बिना अनुमति काटने का आरोप फोटो 00 अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता विष्णुपुरी कन्या पाठशाला नंबर 27 को तोड़कर खत्म किए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ उतर आया है। गुरुवर को शिक्षक संघ ने कन्या पाठशाला 27 नंबर पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों का प्रदर्शन देखते स्थानीय लोग भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। बोले भ्रष्ट अधिकारियों ने मिली भगत से स्क...