बागपत, मई 3 -- प्राइवेट स्कूल प्रबंधक संगठन के आह्वान पर एक दिन स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया। जिसका शहर के स्कूलों में मिला-जुला असर रहा। जहां कुछ स्कूल बंद रहे वहीं कुछ स्कूलों के बच्चे स्कूल जाते दिखाई दिए। शुक्रवार को जनपद के स्कूलों को बंद रखने के आह्वान का मिला-जुला असर रहा। बड़ौत शहर के कुछ स्कूल पूर्ण रूप से बंद रहे जबकि अनेक स्कूल खुले रहे। बारिश के बावजूद भी प्राइवेट स्कूलों के छात्र स्कूलों में जाते दिखाई दिए। छपरौली क्षेत्र की एक विद्यालय में वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत एक छात्र के अभिभावक ने वेक्सीनेशन का विरोध करते हुए विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य से अभद्र व्यवहार किया था। जिस पर संगठन ने शुक्रवार को निजी विद्यालय बंद रखना का निर्णय लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...