फतेहपुर, जुलाई 9 -- फतेहपुर। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के नव मनोनीत पदाधिकारियों को समारोह पूर्वक शपथ दिलाई गई। साथ ही पार्टी हितों के लिए एकजुट होकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किए जाने के लिए भी पदाधिकारियों को प्रेरित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपक सिंह ने कहा कि भाजपा स्कूल चलो अभियान से लेकर स्कूल बंद करो अभियान तक पहुंच चुकी है। शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार स्कूल चलो अभियान से लेकर स्कूल बंद करो अभियान तक पहुंच चुकी है। वर्तमान में देश में बेरोजगारी के साथ ही महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है। इसके बावजूद सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा द्वारा जनता के हितों को ध्यान में रखकर कोई काम नहीं किए जा रहे। कहा कि वर्तमान सरकार ...