बदायूं, जुलाई 23 -- बदायूं। बिजली क्षेत्र के निजीकरण और प्रदेश सरकार द्वारा पांच हजार सरकारी स्कूल बंद करने के विरोध में पीस पार्टी पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया। जिलाध्यक्ष सलीम खान ने कहा कि सरकार का स्कूल बंद करने का निर्णय गलत है। स्कूल बंद हो जाएंगे तो गरीब परिवार के लोग बच्चों को कहां पढ़ाएंगे। महंगाई के इस दौर में प्राइमरी स्कूलों में बच्चे नहीं पढ़ा नहीं सकते हैं। प्रदेश महासचिव अतीक अब्बासी कादरी ने कहा कि स्कूल बंद करने का निर्णय वापस लिया जाये। जफर उद्दीन, अदील अंसारी, समीम सलमानी, फहीम अंसारी, लड्डन मियां, मोनिस अंसारी, आमिर अली खान, अबरार अल्वी, बारिस सलमानी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...