बुलंदशहर, जुलाई 3 -- राज्यसभा सांसद और आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आह्वान पर बुधवार को आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदेश प्रवक्ता प्रवक्ता विकास शर्मा ने कहा कि सरकार ने बिना सोचे समझे कानून का उल्लंघन करते हुए एक शासनादेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि जो कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालय हैं, उनको पास के बड़े विद्यालयों में मिला कर स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। एक तरफ योगी सरकार मदिरालयों को खोलने का रिकॉर्ड बना रही है। आप के माध्यम से आम आदमी पार्टी योगी सरकार से मांग करती है कि सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले को तत्काल प्रभाव से वापस लें। अन्यथा आम आदमी प...