पलामू, अगस्त 30 -- रिहरगंज, प्रतिनिधि। हरिहरगंज प्रखंड के कुलहिया पंचायत अंतर्गत शिकारपुर मीडिल स्कूल में शुक्रवार को प्रबंधन समिति का चुनाव पर्यवेक्षक शिक्षक हरिनंदन मेहता की उपस्थिति में हुई। चुनाव में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुलाब प्रसाद, संयोजिका रीता देवी एवं उपाध्यक्ष इंदू देवी को ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से चुना। स्कूल के हेडमास्टर सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रबंधन समिति का चुनाव ग्रामीणों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। उन्होंने कहा की समिति में अध्यक्ष समेत 16 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। मौके पर शिक्षक अरविंद कुमार, उमेश मेहता समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...