प्रयागराज, जून 26 -- नैनी। नैनी कोतवाली क्षेत्र की पीएसी कॉलोनी में रहने वाले एक स्कूल के प्रबंधक पर रुपये के लेनदेन पर लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार से हमला किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया है। पीएसी कॉलोनी निवासी पुनीत सिंह एक विद्यालय के प्रबंधक हैं। उनका आरोप है कि दूसरे विद्यालय के प्रबंधक जय बाबू तिवारी से उनका रुपये का लेनदेन है। उन्होंने बुधवार को उनसे अपना बकाया मंगा। जिसपर जय बाबू ने स्कूल आकर रुपये ले जाने की बात कही। आरोप है जब पुनीत स्कूल पहुंचे तो वहां जय बाबू से कुछ कहासुनी हो गई। जिस पर जय बाबू तिवारी, उनके बेटे और तीन चार अज्ञात ने मिलकर उन पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...