हाथरस, अगस्त 14 -- स्कूल प्रबंधक पर अभद्रता करने का आरोप सिकंदराराऊ/हाथरस, संवाददाता। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित टीडी अभियान में बुधवार को एटा रोड स्थित एक स्कूल में प्रबन्धक ने एएनएम एवं आशा के साथ अभद्र व्यवहार कर स्कूल से बाहर निकाल दिया। शिकायत उपजिलाधिकारी से की गयी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमआई आलमने उप जिलाधिकारी से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी। स्कूल प्रबंधक का कहना है कि उन्होंने किसी भी एएनएम से अभद्रता नहीं की। जब उन्होंने अपने आप को डॉक्टर बताया तो उन्होंने उनसे उनकी डिग्री पूछी उसी को लेकर वह वापस चली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...