मैनपुरी, अगस्त 16 -- थाना क्षेत्र के ग्राम अंडनी में स्थित सरदार सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने कक्षा 8 की छात्रा के साथ बुरी तरह मारपीट की। छात्रा ने अपने पेन की चोरी की शिकायत की थी। पिता की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला सुखी निवासी दुर्वेश सिंह पुत्र रामदुलारे ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री शिवानी सरदार इंटर कॉलेज में कक्षा 8 की छात्रा है। उसकी पुत्री का स्कूल में पेन खो गया था। इसकी शिकायत उसने मैडम से की। इसके बाद प्रबंधक अतुल कुमार कक्षा में आए और शिवानी पर झूठी शिकायत करने का आरोप लगाकर मारपीट करने लगे। जिससे उसके दोनों हाथ के अंगूठे चोटिल हो गए। उसका एक हाथ भी सूज गया। थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि घटना की तहरीर पर प्रबंधक क...