प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 28 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र के देवली निवासी चमेला देवी पत्नी राम बहादुर वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 17 नवंबर की शाम करीब चार बजे बेटा आशीष वर्मा अपने साथी दिलीप वर्मा के साथ के साथ बाइक से जा रहा था। इसी बीच तेजगढ़ के पास स्कूल बस के चालक ने लापरवाही से बस चलाई। जिससे बस की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर में आशीष गिर गया और बस उसके पैर से होकर गुजर गई। घटना में आशीष के साथ साथी दिलीप भी घायल हो गया था। आशीष का पैर कटने पर उसे प्रयागराज में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद विद्यालय के प्रबंधक ने इलाज का खर्च उठाने का भरोसा दिया। लेकिन बाद में इलाज कराने से इनकार कर दिया। इस पर पीड़िता ने प्रबंधक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। इस बारे में लीलापुर एसओ मनोज पांडेय का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच की जा...