मिर्जापुर, जुलाई 22 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद l विकास खण्ड पहाड़ी के पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविन्दाश्रम इंटर कॉलेज पैड़ापुर के पूर्व प्रबंधक एवं समाजसेवी आद्या प्रसाद दुबे के निधन पर विद्यालय में शोकसभा में कॉलेज परिवार की ओर से उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई l गत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही शोकाकुल परिवारिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की गई। प्रधानाचार्य सुदामा प्रसाद समेत विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...