शामली, दिसम्बर 4 -- कॉलेज परिसर से छात्र की स्कूटी चोरी हो जाने के मामले में छात्र के दादा ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की सूचना दी है। मोहल्ला शेखजादगान निवासी जयवीर सिंह पुत्र सुखबीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पोता 14 वर्षीय आदित्य काकरान कक्षा 8वीं का छात्र है। नगर के श्री चंदन नेशनल इंटर कॉलेज में पढ़ता है। बुधवार को वह अपनी स्कूटी पर रोज की तरह सुबह स्कूल आया और स्कूटी को स्कूल के मुख्य गेट के पास बनी पार्किंग में खड़ी करके कक्षा में चला गया। दोपहर करीब 2:30 बजे जब छुट्टी के बाद वह वापस लौटा तो पार्किंग से स्कूटी गायब थी। आसपास पूछताछ करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। परेशान छात्र ने घर आकर अपने दादा को घटना की जानकारी दी। इसके बाद जयवीर सिंह थाने पहुंचे और अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी ...