नैनीताल, सितम्बर 20 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र स्थित एक स्कूल में शनिवार को छुट्टी के बाद नौवीं कक्षा के दो छात्रों में लड़ाई हो गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। धक्का-मुक्की में एक का सिर पोल से टकरा गया। घटना से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे शिक्षक ने बीच-बचाव कर स्थिति शांत कराया। दोनों घायलों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया, पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...