पाकुड़, सितम्बर 27 -- पाकुड़िया, एसं। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड के उच्च विद्यालय चौकिशाल में प्रधानाध्यापक राणा प्रसाद साहू की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में उग आए घास फूस को हटाया गया। स्कूल में लगे बागवानी में उगे अवांछित पौधों को भी हटाकर उसकी सफाई की गई। विद्यालय के छत में जमी गंदगी की भी सफाई की गई। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन के हर कदम पर स्वच्छता बहुत ही आवश्यक है। हमें अपने घरों के साथ-साथ आस पास में भी स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि गंदगी से बीमारी फैलती है, जिसका शिकार हम और हमारे आस पास के लोग होते हैं। मौके पर शुभोजित घोष, राहिल मरांडी, सजल कुमार दास, आनंद सरकार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...