पाकुड़, जुलाई 21 -- सदर प्रखंड के रामचंद्रपुर उच्च विद्यालय में सोमवार को आम, बेल अमरूद सहित अन्य पेड़ लगाया गया। जिसमें प्रधानाध्यापक अमित कुमार ठाकुर, प्रकाश कुमार मंडल, चिरंजीत सूत्रधार, अमर कुमार सिंह, सोशल वर्कर सुधीर कुमार साहा, कमला राय गांगुली, नीरज कुमार राउत ने सक्रिय भूमिका निभाई। पर्यावरण संरक्षण का बढ़ावा को लेकर पेड़ पौधे लगाए गए। कहा कि थोड़े थोड़े प्रयास से वातावरण को संतुलित बनाने को लेकर सभी को पहल करने की जरूरत है। लोगों से अपील की गई कि पेड़-पौधे लगाने के बाद उनको देखभाल करने के लिए जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...