सहारनपुर, नवम्बर 29 -- सहारनपुर। शुक्रवार को रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में एक ही परिवार के लोगों की कार पर खनन से भरा डंपर पलट गया। हादसे में चार वर्षीय मासूम सहित सात लोगो की मौत हो गई। स्कूल जाने की वजह से मासूम अनिरूद्ध के भाई अभिनंदन जान बच गई, जबकि उसके माता-पिता और भाई की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में अभिनंदन के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। वहीं, राजकुमार उर्फ शेखर भी परिवार में इकलौता बेटा था। वह कमाने वाला था और परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव सोना सैय्यद माजरा निवासी संदीप सैनी पुत्र महेंद्र सिंह अपने मामा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोतवाली गंगोह क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर में कार में अपनी बहन जौली, जीजा राजकुमार उर्फ शेखर पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव छांगामजरी थाना भगवानपुर के साथ जा ...