देवघर, मई 23 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के दुम्माटांड गांव में एक नव निर्मित विद्यालय भवन के निर्माण स्थल पर रंगदारी मांगने और नकद लूट की घटना सामने आई है। इस संबंध में मुंशी के रूप में कार्यरत कुन्दन कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को रिखिया थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी नंदलाल यादव, मन्नु यादव और उदयपुरा गांव निवासी हरेराम यादव समेत 40-50 अज्ञात लोग हथियारों से लैस होकर निर्माण स्थल पर पहुंचे। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए कमरे में घुसकर सीसीटीवी का डीबीआर मशीन व 27,600 रुपये नकद लूट लिया। साथ ही पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई। जिसका विरोध किये जाने पर जेसीबी मशीन का शीशा तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मारपीट के दौरान जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया और पीड़ित के गले स...