बोकारो, जून 6 -- जैक इंटर कला की परीक्षा परिणाम घोषित होते ही पाथुरिया प्लस टू उच्च विद्यालय के मेहनती छात्र छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। परीक्षा में कुल 181 छात्र -छात्राएं सम्मलित हुए थे। जिसमें 179 विद्यार्थी पास हुए। जबकि 2 विधार्थी फेल हुए। वहीं 1 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहा। स्कूल का परीक्षा परिणाम 98.35 प्रतिशत रहा। स्कूल की छात्रा रोज़ी प्रवीण 417 अंकों के साथ 83.4 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान लाकर स्कूल टॉपर रही। जबकि दूसरे स्थान पर छात्रा शोभा कुमारी ने 415 अंक के साथ 83 प्रतिशत हासिल की। तृतीय स्थान पर पूजा कुमारी जो 411अंक के साथ 82 . 2 प्रतिशत एवं सोनम कुमारी 80.8 प्रतिशत हासिल की। स्कूल टॉपर रही छात्रा रोज़ी प्रवीण ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरू जनों को देती है। पढ़ाई कर शिक्षि...