दरभंगा, मई 28 -- सिंहवाड़ा। भरवाड़ा-कमतौल एसएच पर बुधवार की सुबह अपराधियों ने स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मार हत्या कर दी। मृत शिक्षक मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाने के बलिया गांव के रहने वाले थे। वे सिंघवाड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नासिरगंज निस्ता में शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे और शंकरपुर में किराये पर मकान लेकर सपरिवार रह रहे थे। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर भरवाड़ा- कमतौल एसएच को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया। वे अपराधियों की अबिलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर सदर टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी सिंहवाड़ा, जाले और कमतौल थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं। एसएफएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। है। बाद में सिटी एसपी अशोक कुमार ने भी मौके पर...