गंगापार, दिसम्बर 6 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। शनिवार सुबह करछना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्कूल जा रहा एक 14 वर्षीय छात्र ट्रेन की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गया। रोज की तरह पढ़ने के लिए निकले बच्चे की हुई इस दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। औद्योगिक थाना क्षेत्र के बाऊल का डेरा मुंगारी गांव निवासी लवकुश यादव पुत्र होरीलाल शनिवार सुबह अपनी साइकिल से करछना स्थित स्कूल के लिए निकला था। देर हो रही थी, इसलिए उसने ओवरब्रिज की जगह नीचे बने संकरे रास्ते से रेलवे लाइन पार करने का प्रयास किया। जैसे ही वह पटरी से साइकिल पार करा रहा था, साइकिल का पहिया अचानक पटरियों के बीच फंस गया। लवकुश पहिया निकालने की कोशिश कर ही रहा था कि...