हापुड़, अक्टूबर 10 -- देहात थाना क्षेत्र के गांव पटना मुरादपुर निवासी एक नाबालिग छात्रा का बाइक सवार एक युवक ने उस वक्त अपहरण कर लिया। जब वह अपने स्कूल जा रही थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा तो इस मामले में पीड़िता की मां ने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गांव पटना मुरादपुर निवासी एक महिला ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री गांव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है। बीती 08 अक्टूबर की सुबह वह स्कूल में पढ़ने के लिए जा रही थी। स्कूल के पास ही गांव का ही गौरव मिल गया। जिसक पुत्री को बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठा लिया और फरार हो गया। काफी देर तक भी छात्रा जब स्कूल से घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान उन्हें पता लगा कि छात्रा को गौरव अपने साथ ले गया है। इस मा...