बलिया, अगस्त 21 -- भीमपुरा। घर से कोचिंग जा रही छात्रा से रास्ते में एक युवक ने सोमवार को छेड़खानी किया। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। किशोरी के परिजनों का कहना है कि कक्षा आठवीं की छात्रा घर से साइकिल से कोचिंग जा रही थी। इसी बीच शंकरपुरा गांव के पास युवक ने घेर लिया और छेड़खानी करने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग पहुंचे तब तक आरोपी भागने में कामयाब हो गया था। घरवालों का कहना है कि उस दिन से भयभीत किशोरी कोचिंग और स्कूल नहीं जा रही है। इसकी शिकायत एक व्यक्ति ने सोशल मिडिया के जरिये पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी है। इस सम्बंध में एसओ हितेश कुमार का कहना है कि लड़की के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...