बदायूं, जनवरी 20 -- सैदपुर, संवाददाता। घर से स्कूल जाने के लिए निकले दो छात्र लापता हो गए, जिसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। परिजनों की ओर से वजीरगंज थाने में दोनों छात्रों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। पुलिस और परिवार के लोग मिलकर दोनों छात्रों की तलाश में जुटे हैं। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नवावपुरा का है। गांव निवासी किशन लाल का 14 वर्षीय बेटा आयुष, जो कक्षा सात में पढ़ता है, और जीतपाल का 9 वर्षीय बेटा योगेश, जो कक्षा तीन का छात्र है, बदायूं के वनस्थली आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत हैं। दोनों छात्र छुट्टी के चलते घर आए हुए थे। सोमवार 19 जनवरी को दोनों रोडवेज बस से स्कूल जाने के लिए घर से निकले, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे। देर होने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने आसपास व रिश्तेदारी में काफी तलाश की, लेकिन दोनों का को...