सहारनपुर, नवम्बर 29 -- सहारनपुर। गंगोह क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर में शुक्रवार को रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जा रहे एक ही परिवार के लोगों की कार पर डंपर पलट गया। हादसे में चार वर्षीय अनिरुद्ध समेत सात लोगो की मौत हो गई। वहीं स्कूल जाने की वजह से अनिरूद्ध के भाई अभिनंदन जान बच गई। हादसे में दोनों के माता जौली और पिता राजकुमार उर्फ शेखर की मौत हो गई। ऐसे में अभिनंदन के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। मृतकों के रिश्तेदार विकास ने बताया कि गांव छांगामंजरी निवासी शेखर परिवार में इकलौता बेटा था। कुछ माह पूर्व ही शेखर के पिता प्रीतम की भी मौत हो गई थी। शुक्रवार सुबह शेखर ने अपने बड़े बेटे पांच वर्षीय अभिनंदन को स्कूल भेज दिया था, जबकि अभिनंदन मम्मी पापा के साथ चलने की जिद्द कर रहा था। घर में अब केवल राजकुमार उर्फ शेखर सैनी की मां और पांच वर...