गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम बलिया निवासी एक छात्र के साथ मारपीट और जातिसूचक गाली देने के मामले में गोला पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित छात्र स्कूल जाते समय हमले का शिकार हुआ, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्राम बलिया निवासी बिंदु देवी पत्नी विजय मल ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनका पुत्र सुमित 17 दिसंबर को जानीपुर स्थित एक जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने के लिए जा रहा था। रास्ते में बगल के ग्राम झंझवा निवासी धर्मवीर और जयचंद यादव पुत्रगण जयप्रकाश यादव ने उसे घेर लिया और लात, मुक्का व पंच से बेरहमी से पीट दिया। हमले में छात्र के नाक और मुंह में गंभीर चोटें आईं, जिससे वह लहूलुहान हो गया। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपितों ने उनके पुत्र को जातिसूचक गालिय...