बलिया, जुलाई 4 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा क्षेत्र सीयर के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार चौबे ने स्कूल चलो अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ गुरुवार को किया। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय सोनाडीह के प्रांगण से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ने पूरे गांव का भ्रमण किया। बीईओ ने शिक्षकों को घर-घर जाकर नामांकन बढ़ाने के लिए अभिभावकों से संपर्क करने का निर्देश दिया। बालिका शिक्षा और स्कूल की सुविधाओं के बारे में भी अभिभावकों को जानकारी देने को कहा। इस दौरान प्रधानाध्यापिका उषा देवी, विनोद मौर्य, देवेंद्र वर्मा, जेपी यादव, अशोक यादव, अरुण कुमार, जितेंद्र वर्मा, अरविंद मौर्य, केएन सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...