बागपत, अप्रैल 2 -- बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल चलो अभियान का मंगलवार को शुभारंभ हो गया। छपरौली विधायक डा. अजय कुमार ओर डीएम ने कलेक्ट्रेट पर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को किताबें वितरित की। साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। कलेक्ट्रेट के लोकमंच पर मंगलवार को स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ छपरौली विधायक डा. अजय कुमार और डीएम अस्मिता लाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया। विधायक डा. अजय कुमार ने कहा कि जिलेभर के 532 परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा। स्कूल चलो अभियान के माध्यम से प्रत्येक बच्चे एवं परिवार को स्कूली शिक्षा से जोड़ा जाए। जिससे कोई भी बच्चा स्कूली शिक्षा स...