गाजीपुर, जून 24 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल चलो अभियान का द्वितीय चरण एक जुलाई से शुरू होगा। एक से 15 जुलाई तक शिक्षक घर-घर जाकर संपर्क करेंगे और अभिभावकों को प्रेरित करेंगे। परिषदीय विद्यालय वैसे तो 16 जून से ही खुल गए हैं, लेकिन बच्चे एक जुलाई से आएंगे। बीईओ उदय चंद्र राय ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर शिक्षकों ने हाउस होल्ड सर्वे का काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में करीब 27 सौ बच्चों का नामांकन किया गया। सैदपुर में एक अप्रैल से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हुई थी। शासन के कड़े निर्देश थे कि शत-प्रतिशत बच्चों का पंजीकरण किया जाए। इसके लिए गांवों में स्कूल चलो अभियान के तहत कई रैलियां निकाली गईं। 15 मई से स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया। अब स्कूल खुलने के बाद स्कूल चलो अभियान के तहत दूसरे चरण की कवायद शुर...