लखीमपुरखीरी, फरवरी 21 -- शहर के मोहल्ला रामनगर में रहने वाले अंकेश कुमार ने कोतवाली में अपने पिता राजकुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 13 फरवरी की सुबह साढ़े आठ बजे वह स्पलेंडर मोटरसाइकिल से उच्च प्राथमिक विद्यालय रुखारा ब्लॉक बेटा सीतापुर के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं आए। उनका फोन भी बंद है। स्कूल के स्टाफ से पता किया गया तो पता चला कि वह विद्यालय नहीं पहुंचे थे। इसके बाद रिश्तेदारियों में भी तलाश की गई पर उनका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस से ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश तेज कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...