पीलीभीत, नवम्बर 13 -- पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम फरदिया निवासी मुन्ना पुत्र अजमत शाह ने अमरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसका 15 वर्षीय भाई अरमान गुरुनानक स्कूल कटमटा में कक्षा छह का छात्र है। रोज की तरह वह छह नवंबर को ड्रेस पहनकर स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं आया तो परिवार ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं लग सकी। सात नवंबर को जब वह स्कूल पहुंचा तो पता लगा कि छह नवंबर को अरमान स्कूल गया ही नहीं था। भाई ने अनहोनी की आशंका जताते हुए अमरिया पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छात्र की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...