एटा, नवम्बर 7 -- अलीगंज ब्लॉक क्षेत्र में गांव सिमरई से अर्जुनई तक जाने वाली कुल 2.7 किमी लंबी सड़क की मांग लंबे समय से ग्रामीण करते हुए आ रहे हैं। क्योंकि अर्जुनई तक जाने के लिए ग्रामीणों को कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। इसकी वजह से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की इस समस्याओं को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस सड़क की मांग रखी। विधायक की मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क की स्वीकृत प्रदान की। लोक निर्माण विभाग द्वारा अब इस सड़क को जल्द ही बनाया जाएगा। शासन 70.74 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है। विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर ने बताया कि ग्रामीणों की वर्षों से सड़क की मांग चली जा रही थी। इसको मुख्यमंत्री ने स्वीकृति ...