मेरठ, नवम्बर 20 -- खरखौदा। थाना क्षेत्र के गांव खंदावली निवासी कक्षा नौ का छात्र लापता हो गया। परिजनों ने थाने में तहरीर दी। खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव खंदावली निवासी 14 वर्षीय रचित पुत्र दीपक लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गांव फफूंडा स्थित एनकेबीआर एकेडमी में कक्षा नौ में पढ़ता है। बुधवार को वह स्कूल गया था। शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। जानकारी मिली कि वह अपने एक दोस्त के साथ स्कूल बस से उतर गया था। देर शाम परिजन खरखौदा थाना पहुंचे और तहरीर दी। उधर, थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने घटना स्थल लोहिया थाना क्षेत्र होने के कारण मामले को लोहियानगर थाने भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...