बदायूं, नवम्बर 14 -- स्कूल जाते समय 14 वर्षीय छात्र लापता हो गया। पिता ने थाने पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई है। सोरन सिंह पुत्र रामपाल निवासी वार्ड नंबर तीन उसहैत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा पवन कुमार 14 वर्ष 12 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे घर से कस्बे स्थित जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने के लिए गया था, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा और न ही घर लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में पवन की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बच्चे के गुम होने से परिवार में रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...